इस साल कुछ नया कर दिखाने का
यकीनन, हर साल एक नई उमंग, नई आशा दे जाता है। इस साल से भी बहुत कुछ उम्मीदें हैं, कुछ नया पाने की, कुछ नया कर दिखाने की। जिंदगी ? वो है जिसमें हर दिन कुछ नया सिखते हैं, हर दिन को पुराने दिन से बेहतर बनाने के प्रयास में रहते हैं। हर दिन कुछ नया करते हैं। आज साल की आखिरी तारीख 31.12.2024 है। अब कुछ चंद घंटों में हम नए वर्ष की यानि 2025 का बाँह फैलाए स्वागत करेंगे। कुछ बार में जाकर पार्टियां करेंगे। तो कुछ 31, यानि आज की रात से ही मंदिरों में कतार लगा लेंगे। तो कुछ सिनेमा हाँल की टिकट के लिए भिड़े रहेंगे, थोड़ा हटकर देखे तो कुछ मानस, नव वर्ष की शुरूआत अन्य शहरों में इसलिए जाकर करेंगे कि वह हर दिन घुमते रहे, वो कहते हैं न कि नए वर्ष के पहले दिन जो करते हैं, पूरे साल वो होता है, चाहे या अनचाहे में, बताएं क्या ये सच है ?