गौतम गंभीर मंगलवार को टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर इसकी घोषणा की। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे । बतौर कोच गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा। ,जहां टीम 27जुलाई से तीन टी -20 और इतने ही वनडे मैच का सीरीज खेलेगी।
• गौतम गंभीर का निजी जीवन
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ, उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन है, एवं मां का नाम सीमा है । इन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरूआत मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली में और आगे हिंदू कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। गंभीर अपने मामा पवन गुलाटी के घर में 90 के दशक में रहते थे और उन्हें अपना गुरु भी मानते हैं ,अक्सर किसी भी महत्वपूर्ण मैच से पहले इन्हें फोन करते ही हैं । गंभीर को 2000में बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकट अकादमी के लिए चुना गया था ।
• उपलब्धियां
2007 में बतौर खिलाड़ी टी -20 विश्व कप विजेता फाइनल में 54 रन बनाएं ।
2011 में बतौर खिलाड़ी वनडे विश्व कप विजेता रह चुके साथ ही(फाइनल में 97 रन बनाएं) ।
2012 और 2014 में बतौर खिलाड़ी आईपीएल चैंपियन रहे।
आईपीएल मेंटर के रूप में 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर
रही । 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर रही ।
2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन रही ।
इसके साथ ही गौतम गंभीर को भारत सरकार द्वारा 2008 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और 2019 में इन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।
• आने वाली चुनौतियां
गौतम गंभीर की कप्तानी में होने वाले मुकाबले
. चैंपियंस ट्रॉफी :2025
. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : 2025 -27
. टी -20 विश्व कप :2026
. वन डे विश्व कप: 2027
हार ना मानने का जज्बा बनाता है औरों से अलग
अपने कभी हार ना मानने के जज्बे के कारण भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले गौतम गंभीर को अपनी शर्तों पर काम करने वाला व्यक्ति भी माना जाता है । यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में वह किस तरह से आगे बढ़ते हैं । गंभीर वह खिलाड़ी है जिन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर भारतीय सलामी जोड़ी को नई दिशा दी थी। लेकिन उन्हें अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि वनडे विश्व कप 2011 में खिताब जीत का श्रेय सिर्फ महेंद्रसिंह धोनी को मिलने पर उन्होंने हमेशा आपत्ति जताई।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक कुशल रणनीतिकार हैं।
Write a comment ...