07

कविता कृष्णमूर्ति को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

गायिका कविता कृष्णमूर्ति को लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) मैं संगीत में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मिस्टर इंडिया और हम दिल दे चुके सनम जैसी कई हिंदी फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज दे चुकी 66 वर्षीय गायिका को सप्ताहांत में एक शानदार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

कविता का शुरुआती जीवन

कविता का जन्म 1958 में नई दिल्ली में हुआ संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उन्हें घर में ही मिली उन्होंने बाद में बलरामपुरी से शास्त्रीय संगीत सीख 9 साल की उम्र में कविता को स्वर समाग्री मंगेशकर के साथ बांग्ला भाषा में एक गीत गाने का मौका मिला यही से उन्होंने पार्षवगायन के क्षेत्र में आने का फैसला किया।

कविता ने 45 भाषाओं में 50हज़ार से ज्यादा गाने गए

यह भारतीय गायिका पिछले 4 दशकों से हिंदी सिनेमा सहित देश के अन्य सिनेमा में अपनी आवाज दे रही हैं। वह अब तक 45 भारतीय भाषाओं में 50हज़ार से अधिक गाने गा चुकी हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है गायिका को लाइफटाइम अचीवमेंट का यह पुरस्कार( यूकेएएफएफ )2024 के समापन समारोह में दिया गया कविता ने दुनिया भर में अपने संगीत के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संगीत को प्रचारित और प्रसारित किया है।

Write a comment ...

Write a comment ...