कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेन गुप्ता ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2024में इतिहास रच दिया है वह बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। अनसूया को कांस फिल्म महोत्सव की अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी यह अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें फिल्म 'शेमलेस' के लिए मिला है।
इस फिल्म को बुल्गारिया के फिल्म मेकर कांस्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है ।इस फिल्म में अनुसूया ने वेश्या की भूमिका निभाई है ,जो एक पुलिस वाले को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है अनसूया ने अपना यह पुरस्कार दुनिया भर में सम लैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिन्दगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी की को समर्पित किया है। उन्होंने अवार्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा कि सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़नेके लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है हमें बस बहुत-बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।
Write a comment ...